West Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के कई हिस्सों में आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश और ओलावृष्टि से घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान हुआ है. जलपाईगुड़ी SP ने बताया कि चक्रवात की घटना में चार लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
तृणमूल कांग्रेस ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्थिति का जायजा लेने और चक्रवात प्रभावित लोगों से मिलने के लिए आज रात तत्काल जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हो रही हैं.
टीएमसी ने आगे कहा कि इसे देखते हुए, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कल की जलपाईगुड़ी यात्रा रद्द कर दी गई है.
(Input- Ani)
Lok Sabha Polls: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, BJP ने किया बड़ा पलटवार