दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islama) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date of Admission Form) बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे पहले जामिया में एडमिशन (Admission in Jamia) की आखिरी तारीख 12 मई तय की गई थी. अब नए फैसले से, जो छात्र जामिया में एडमिशन के लिए फॉर्म नहीं भर पाए थे उनको एक और मौका मिल गया है.
यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस
यूनिवर्सिटी ने नोटिस जारी कर बताया है कि सीयूईटी एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के मद्देनजर, जामिया कुलपति ने पीएचडी को छोड़कर जामिया के बाकी सभी पोस्ट ग्रेजुएट / अंडर ग्रेजुएट / पीजी डिप्लोमा / डिप्लोमा/ एडवांस डिप्लोमा कोर्स और विदेशी नागरिक/एनआरआई वार्ड के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई 2022 से बढ़ाकर 25 मई 2022 करने को मंजूरी दे दी है.
ये भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia में एडमिशन की प्रक्रिया जारी, जानें- कैसे करें अप्लाई?
सीयूईटी के तहत करना होगा रजिस्ट्रेशन
बता दें कि जिन आवेदकों ने सीयूईटी के तहत जामिया कोर्सेज़ के लिए आवेदन किया है, उन्हें भी यूनिवर्सिटी की एग्ज़ामिनेशन वेबसाइट पर 25.05.2022 तक जेएमआई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने यूजी और पीजी के कुछ कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी की तहर एंट्रेस एग्जाम लेने का फैसला किया है.