Delhi: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने रविवार को खुदकुशी की कोशिश की. इस प्रयास में छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक रविवार को नर्सिंग के स्टूडेंट मोहम्मद चांद ने ललित होटल के पास रणजीत सिंह फ्लाईओवर से छलांग लगा दी.
बताया गया कि 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद चांद को कर्मचारियों ने फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर पड़ा हुआ पाकर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचित किया. फिलहाल घायल छात्र को लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, वर्षीय छात्र मोहम्मद चांद दिल्ली के पटेल नगर इलाके का निवासी है. शनिवार को स्टूडेंट ने एक एग्जाम दिया था और उसे सोमवार को भी दूसरा एग्जाम देना था. हालांकि, अभी तक ये नहीं पता चल सका कि छात्र ने ये कदम क्यों उठाया?
Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, पारा पहुंचा 41 डिग्री के पार