floods in Poonch: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में बहे दो सैनिकों के शव (two soldiers swept ) को पुंछ (Poonch) में बरामद कर लिया गया है. सेना के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना के दोनों जवान सूरनकोट इलाके में डोगरा नल्लाह को पार कर रहे थे और इस दौरान वे तेज बहाव में बह गए.
अधिकारियों के मुताबिक, नायक सूबेदार कुलदीप सिंह का शव शनिवार रात को डोगरा नल्लाह से निकाल लिया गया, जबकि दूसरे सैनिक का शव रविवार को बरामद हुआ. अधिकारियों ने कहा कि एक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि इस वक्त जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आई हुई है. जवान इस बात का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और इसी के चलते वे दोनों तेज पानी के बहाव में बह गए.