जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मार गिराया. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान बारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक और आचन पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने शोपियां के चौगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और जिसमें दो आतंकी मारे गए. फिलहाल इलाके में तलाश अभियान जारी है.