Jammu and Kashmir: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब विवाद (Hijab Row) के बाद अब जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अबाया विवाद (Abaya Row) सामने आया है. श्रीनगर (Shrinagar) में अबाया पहनने पर छात्राओं को स्कूल (School) में एंट्री नहीं मिली, जिसके बाद गुस्साए छात्राओं का गुस्सा फूटा है. छात्राओं ने यहां अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्राओं ने लगाया आरोप
स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि हमें कहा गया कि अगर हम अबाया पहनना चाहते हैं तो हमें मदरसा जाना चाहिए. हमें स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें कहा कि वे अबाया पहनकर स्कूल के माहौल को खराब कर रही हैं.