जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने शुक्रवार को एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पत्रकार फहद शाह (Fahad Shah) पर आरोप लगाया है कि वह सोशल मीडिया (Social Media) पर आतंकी गतिविधियों (anti national Content) का गुणगान कर रहे थे. उनका इरादा देश की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए जनता के बीच भय पैदा करना है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्रकार देश और सुरक्षा एजेंसियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते थे. पुलिस ने बताया कि फहद को पिछले मंगलवार 31 जनवरी को पुछताछ के लिए बुलाया था. शुक्रवार 4 फरवरी को पुलवामा पुलिस स्टेशन में उन्हें बयान दर्ज करने के लिए कहा गया. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वो पुलिस रिमांड में हैं और मामले की पूरी जांच की जा रही है.
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पत्रकार फहद शाह की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया कि "सच के लिए खड़े होना राष्ट्रविरोधी माना जाता है. एक गहरी असहिष्णु और सत्तावादी सरकार को आईना दिखाना भी राष्ट्रविरोधी है. फहद का पत्रकारिता का काम खुद के लिए बोलता है और भारत सरकार के लिए असहनीय जमीनी वास्तविकता को दर्शाता है। आप कितने फहद को गिरफ्तार करेंगे?"
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: अखिलेश-जयंत समेत 400 लोगों पर FIR, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
बता दें कि आरोपी फहद शाह ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'द कश्मीर वाला' के प्रधान संपादक हैं.