Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम लगाने के अभियान में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने टेरर ईकोसिस्टम में संलिप्त पाए जाने पर बिट्टा कराटे की पत्नी, सैयद सलाहुद्दीन के बेटे समेत चार सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इन चारों पर आतंकियों से संबंध रखने के आरोप हैं. इसलिए इन्हें सरकारी नौकरी से निकाला गया है. इन सभी पर संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत कार्यवाही की गई है.
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के टॉप आतंकवादी है बिट्टा कराटे
बता दें कि बिट्टा कराटे की पत्नी असबाह आरजूमंद खान 2011 बैच की JKAS अधिकारी है. इसके अलावा, मुहीत अहमद भट कश्मीर विश्वविद्यालय में वैज्ञानिक-डी के तौर पर पोस्टेड था. माजिद हुसैन कादरी कश्मीर विश्वविद्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर और सैयद सलाहुद्दीन का बेटा सैयद अब्दुल मुईद IT, JKEDI में मैनेजर था. गौरतलब है कि बिट्टा कराटे का असल नाम फारूक अहमद डार है. बिट्टा को जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के टॉप आतंकवादी माना जाता है.