श्रीनगर में सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोग श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर हाथों में कैंडल लेकर सड़कों पर निकले. इतना ही नहीं शहीदों की तस्वीरों के साथ लोगों ने नम आंखों से देश के वीर जवानों को याद किया. श्रद्धांजलि देते वक्त यहां लोगों के हाथों में मशाल दिखा.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे. उधर, बुधवार को हुए मुठभेड़ के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने अनंतनाग में ड्रोन से निगरानी की और तलाशी अभियान भी जारी रखा.