Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) जिले में भारी बारिश के कारण 'कच्चा' घर ढह जाने से एक महिला और उसकी तीन बेटियों की मौत हो गई. बेटियों की उम्र दो से पांच साल के बीच बताई जा रही है. बचावकर्मियों ने शवों को मलबे से निकाला है.
घटना में परिवार के दो बुजुर्ग सदस्य, एक 60 साल के व्यक्ति और उसकी पत्नी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. तेज़ हवाओं और ओलावृष्टि से लोगों के घरों सहित दर्जनों संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं.
अधिकारियों ने कहा कि रियासी की घटना में फाल्ला अख्तर (30), उनकी बेटियां नसीमा (5), सफीना कौसर (3) और समरीन कौसर (2) की जान चली गई.
Shocking News: फेफड़े में फंसा था कॉकरोच...सांस लेने में हुई तकलीफ तो डॉक्टर्स भी रह गए शॉक्ड