Encounter in Jammu Kashmir: साल के आखिर में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां (Terrorist attack) बढ़ गई हैं. फिलहाल सुरक्षाबल कश्मीर के त्राल, अवंतीपोरा और हरदुमीर (Tral, Awantipora and HARDUMIR) में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. त्राल में हुए एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए हैं. इससे पहले शनिवार को ही शोपियां में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था.
शनिवार को 36 घंटे के अंदर सुरक्षा बलों ने तीसरा एनकाउंटर शुरू कर दिया है. अब तक सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस को हरदुमीर में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इस एरिया को घेर लिया. सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर फायरिंग होने के बाद जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दो आतंकी मारे गए.
यह भी पढ़ें: Gurugram: नमाज के बाद अब क्रिसमस पर भी आपत्ति! गुरुग्राम के चर्च में लगे 'जय श्रीराम' के नारे
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में काफी तेजी आयी है. आतंकी लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं, वहीं पुलिस के जवानों पर भी हमला कर रहे हैं.