जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी लगातार हिंदुओं को निशाना (Hindu on target) बना रहे हैं. मंगलवार को बारामूला (Baramulla) में आंतकियों ने एक वाइन शॉप (Grenade Attack on Wine Shop) को अपना निशाना बनाया. हमलावर शराब खरीदने के बहाने आए और दुकान पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकी तीन घायल है. मृतक का नाम रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) बताया गया है जो राजौरी का रहने वाला था.
पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. स्थानीय हिंदुओं के अलावा बाहरी लोगों को भी निशाना बयाना जा रहा है. बता दें कि इससे पहले 12 मई को आतंकियों ने बडगाम जिले में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट (Kashmiri Pandit Rahul Bhatt) की उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी. राहुल की हत्या के एक दिन बाद, पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर (Riyaz Ahmed Tap) की उनके घर पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.