हम क्या चाहते... आजादी और भारत विरोधी ये नारे जुमे की नमाज के बाद श्रीनगर (Srinagar) की जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) में लगे. नमाज के लिए जमा भीड़ को कथित तौर पर आजादी और भड़काऊ नारे लगाते हुए सुना गया. इसका वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद श्रीनगर पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Latest Hindi News Live: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें
अपनी करतूत से सिर झुकाए खड़े इन नौजवानों पर भारत विरोधी (anti national ) और भड़काऊ नारे लगाने का आरोप है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक जामिया मस्जिद जुमे की नामाज के बाद आजादी और भारत विरोधी नारों से गूंज उठी थी. जुमे की नमाज के लिए जमा हुई भीड़ के बड़े हिस्से को आतंक समर्थक और आजादी के नारे लगाते सुना गया. जामिया मस्जिद में लगे नारों को इस वीडियो क्लिप में सुना जा सकता है.
UP News: Rahul Gandhi का बड़ा खुलासा- Mayawati को दिया था CM का ऑफर, जवाब तक नहीं दिया
इस वीडियो में 'हम क्या चाहते...आजादी' और धार्मिक नारा 'नारा ए तकबीर, अल्लाहु अकबर' के नारे भी सुने जा सकते हैं.