Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में रविवार को स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (Special Operations Group) (एसओजी) और भारतीय सेना के रोमियो फोर्स (Romeo Force, Indian Army) को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों (Security Forces) ने पुंछ के सेरी चौवाना गांव से 61 विस्फोटक सामग्री (Explosive Materials) और 11 जिंदा बम (Live Bomb) बरामद किये है. उन जिंदा बमों को सेना ने निष्क्रिय कर दिया है. हालांकि इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है.
ये भी पढ़ें : Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में इमरजेंसी को बताया 'काला अध्याय', कहा - भारत लोकतंत्र की जननी
सेना के आधिकारिक बयान के मुताबिक 14 जून और 15 जून की रात एलओसी (LOC) पर होने वाली घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान दो बैग मिले थे. इनमें 9 मैगजीन और 438 कारतूस, 1 एके-47 के अलावा दो पिस्टल और 6 ग्रेनेड, कपड़े और दवाएं मिली थी.
गौरतलब है कि सेना ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था जिसके साथ गांव के एक घर से 7 लाख रुपये नकद बरामद किया गया था, इसे टेरर फंडिंग ने जोड़ा गया था. इस विषय पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "माना जाता है कि नकदी आतंकवाद की आय है. आगे की जांच चल रही है." पुंछ
बता दें कि पुलिस थाने में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13/18 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत मामला दर्ज किया गया है.