जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के पास एक बड़ा भूस्खलन (landslide) हुआ है. इसकी जानकारी रामबन (Ramban) के उपायुक्त मुसर्रत जिया ने एक ट्वीट (Tweet) कर दिया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर रामपदी, बनिहाल के पास भूस्खलन हुआ है. लोगों को पुलिस एडावायजरी का पालन करने की सलाह दी है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच रास्ते में पत्थरों के बड़े-बड़े बोल्डर फंसे हुए हैं. इस वजह से नेशनल हाईवे जाम हो गया है. हालांकि पत्थरों को हटाने का काम जारी हैं.