जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले के नौशेरा सेक्टर से गिरफ्तार आतंकी (Terrorist) तबराक हुसैन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सेना के हत्थे चढ़े तबराक ने कहा कि उसे भारतीय सेना (Indian Army) की चौकी पर हमला करने के लिए एक पाकिस्तानी कर्नल (Pakistani Colonel) ने 30 हजार रुपये दिए थे. तबराक के मुताबिक उसके साथ 4 से 5 आतंकी हथियारों के साथ आए थे. उसे और उसके साथियों को भारत में दहशत फैलाने के लिए भेजा गया था.
पूछताछ के दौरान आतंकी ने कहा कि वह और उसके साथियों ने भारतीय सेना की अग्रिम पोस्ट की रेकी की थी. इसके लिए उसे पाकिस्तान में बकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के अधिकारी ने 21 अगस्त को भारतीय चौकी को निशाना बनाने का हुक्म दिया था. दिलचस्प बात यह है कि आतंकी तबराक को भारतीय सेना ने साल 2016 में उसके भाई हारून अली के साथ पकड़ा था. लेकिन मानवीय आधार पर नवंबर 2017 में उसे वापस भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस बढ़ा, PA सुधीर सांगवान हिरासत में
बता दें कि पकड़ा गया आतंकी 21 अगस्त को तार काटकर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सेना की फायरिंग में वो घायल हो गया और बाद में इसे पकड़ लिया गया. हालांकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए.