गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर में पार्टी के सितारे गर्दिश में जाते दिखाई दे रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में एक साथ 64 नेताओं ने कांग्रेस का 'हाथ' (64 leaders resign from Congress) छोड़ दिया है. इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम तारा चंद (Former Deputy CM Tara Chand) का नाम भी शामिल है. तारा चंद के अलावा, पूर्व मंत्री माजिद वानी, डॉ. मनोहर लाल शर्मा, चौधरी घरू राम, पूर्व विधायक ठाकुर बलवान सिंह (Former MLA Thakur Balwan Singh), पूर्व महासचिव विनोद मिश्रा जैसे हाई प्रोफाइल नाम शामिल हैं. ये सभी गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली नई पार्टी को जॉइन करेंगे.
Delhi Liquor policy case: घर के बाद मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी, CBI ने खंगाला बैंक लॉकर
कांग्रेस को लग रहे लगातार झटके
इससे पहले कठुआ की बानी विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक मलिक, दो पूर्व विधान परिषद सदस्य सुभाष गुप्ता और शामलाल भगत ने भी इस्तीफा दिया था. बता दें कि लंबे वक्त से नाराज चल रहे गुलाम नबी आजाद ने पिछले हफ्ते कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. वे कांग्रेस के नाराज नेताओं के जी-23 गुट के सदस्य थे. कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वे जम्मू कश्मीर में नई पार्टी का गठन करेंगे और विधानसभा चुनाव में उतरेंगे.
Shashi Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का मन बना रहे शशि थरूर, जल्द ले सकते हैं फैसला