Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के बरनपत्थर इलाके में एक इमारत में अचानक आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. घटनास्थल पर अग्निशमन दल के अलावा आपातकालीन सेवा भी पहुंच गयी है,
इस बीच खबर है कि घटना में एक अग्निशमन कर्मी घायल हो गया है जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत में कितने लोग फंसे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. आसपास के इलाकों को पुलिस ने खाली करा दिया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मची हुई है.