Kashmir Politics: पीडीपी नेता (PDP Leader) और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को उनके ही घर में नजरबंद (House Arrest) कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट (Tweet) कर दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में घर के गेट की कई तस्वीरें भी पोस्ट की. इन तस्वीरों में उनके घर के गेट पर लगा हुआ ताला दिख रहा है. वहीं, एक सीआरपीएफ की गाड़ी भी उनके घर के बाहर खड़ी नजर आ रही है.
कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाने का आरोप
इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को छिपाना चाहती है. उनकी निर्दयी नीतियों की वजह से उन लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है, जिन्होंने कश्मीर नहीं छोड़ा है. इस तरह से सरकार हमें सबके सामने कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है. इसीलिए मुझे आज हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Punjab: सपनों के घर को टूटने से बचाने के लिए अपनाया अजूबा तरीका, 1.5 करोड़ में बना था ड्रीम हाउस
केंद्र सरकार पर महबूबा के गंभीर आरोप
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से मुझे सुरक्षा का हवाला देकर नजरबंद कर लिया है, मगर वे लोग खुद ही घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा की गालीबाज औरत! नशे में गार्ड को जमकर दी भद्दी-भद्दी गालियां...देखें Video
कश्मीरी पंडित के घर जाने का था प्रोग्राम
बता दें कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती रविवार को सुनील भट्ट के परिवार से मुलाकात करने जा रही थीं. सुनील भट्ट वहीं शख्स हैं जिनकी हाल ही में शोपियां में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती को 3 महीने पहले यानी 13 मई को भी प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया था, उस वक्त पूर्व सीएम बडगाम जा रही थीं.