Jammu Kashmir: गुरुवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ (Poonch) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक यात्री वाहन के गहरी खाई (Car falls into deep gorge) में गिरने से 9 लोगों (9 dead) की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. यह हादसा पुंछ के बुफलियाज इलाके में हुआ. खबर है कि यह सभी यात्री बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस ने कहा कि वाहन सुरनकोट के तरारवाली बुफलियाज इलाके में 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. गाड़ी मुर्रा गांव से आ रही थी और सुरनकोट की ओर जा रही थी, इसी बीच ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में राष्ट्रपति के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, फूंके वाहन, कोलबों में कर्फ्यू
पुंछ के जिलाधाकिारी ने बताया कि हादसे में घायल लोगों और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है.