Jammu & kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnent women) के लिए भारतीय सेना (Army) के जवान मसीहा बनकर पहुंचे और महिला को एयरलिफ्ट (Airlift) कर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया. मामला माछिल सेक्टर के डूडी इलाके का है.
ये भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Today: कच्चा तेल करीब 2% महंगा, 113 रुपये हुआ पेट्रोल का दाम, जानिए ताजा भाव
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी के कारण गांव से कहीं भी बाहर जाने के रास्ते बंद हो चुके थे. ऐसे में महिला की हालत गंभीर होने पर गांव के डूडी गांव के सरंपच ने सेना की यूनिट को फोन कर इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद भारतीय सेना और जिला प्रशासन ने तत्काल एक संयुक्त योजना बनाई और महिला को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया.