Jammu Kashmir: आतंकियों की गोली से शहीद हुए भारतीय सेना (Indian Army) के स्निफर डॉग (Sniffer Dogs) एक्सेल (Axel) को रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. बारामूला जिले में सेना के सेक्टर हेड क्वॉर्टर में रविवार को किलो पोरस के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल एसएस सलारिया के साथ सेना के अफसरों और अधिकारियों ने एक्सेल को सैनिक सम्मान के साथ विदाई दी . स्निफर डॉग एक्सेल शनिवार को कश्मीर के बारामूला जिले के वाणी गांव इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया था. उसे आतंकियों की 2 गोली लगी थी. बता दें कि स्निफर डॉग एक्सेल पिछले 8 साल से सेना के साथ मिलकर देश की सेवा कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Delhi Police Commissioner : दिल्ली को मिला नया पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा लेंगे राकेश अस्थाना की जगह
ऑपरेशन के दौरान एक्सेल को लगी थी गोली
बारामूला में ऑपरेशन के दौरान एक्सेल को आतंकियों का पता लगाने के लिए एक घर में भेजा गया था जहां आतंकी छिपे हुए थे. जैसे ही एक्सेल घर में घुसा, आतंकियों ने फायर कर दिया. इस हमले में दौरान एक्सेल के सिर में दो गोली लगी. वहीं एक्सेल का केयरटेकर भी घायल हो गया था.
ये भी पढ़ें: UP News: स्कूल बना स्विमिंग पूल! अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर के योगी सरकार पर कसा तंज
आतंकी को सेना ने मार गिराया
जवाबी कार्रवाई में घर के अंदर छिपे आतंकी को सेना ने मार गिराया. खास बात यह है कि इस ऑपरेशन से पहले भी एक्सेल ने बारामूला के इलाके में सेना को कई बारूदी सुरंग ढूंढ निकालने में सफलता दिलाई थी. मारे गए आतंकी की पहचान इरशाद अहमद भट्ट के रूप में हुई है.