Jammu- Kashmir: कश्मीर की फिजा अब बदलने लगी है. जहां बच्चों के लिए खेलना एक सपना बन गया था वहां बच्चे अब मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट की दीवानी ये बच्ची ऐसा बैटिंग कर रही है जैसे कोई प्रशिक्षित प्लेयर खेल रहा हो. एक लड़के ने गेंद को चौके छक्के मारती इस बच्ची को देखकर ऐसा लगता है कि कश्मीर में अब बच्चे बेखौफ मौज मस्ती कर रहे हैं. केएनएस ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है
कश्मीर के सोपोर की छोटी लड़की बड़े पैमाने पर हिट लगा रही है, हर गेंद को बाउंड्री बने बाड़ के पार मार रही है. इन चौकों छक्कों में अब कश्मीर का भविष्य देखा जा सकता है. दरअसल कश्मीर में युवा महिलाएं पिछले कुछ वर्षों से अलग अलग खेलों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही हैं. उनमें से कुछ ने अब कश्मीर में खेल से अपना करियर बनाने का फैसला किया है. ये नए कश्मीर का उदाहरण है