Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सेना ने मिलकर घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया.
इससे पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर आई. हालांकि आतंकी के शव को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि एक और आतंकी यहां छिपा है जिसको देखते हुए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर है. हाल में ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. इस मॉड्यूल के 7 लोगों की पहचान की गई है जिसमें से तीन लोगों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है
UP News: फर्नीचर की कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ खाक