उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां गर्मी अभी से परेशान करने लगी हैं, वहीं कश्मीर (Jammu & Kashmir) के कुछ इलाकों से बर्फ की मोटी परतों से पटी सड़कों की तस्वीर सामने आई है.
राजौरी इलाके में भी कुछ ऐसा ही हाल है, जहां मुगल रोड (Mughal Road) के संचालन के लिए पीर पंजाल माउंटेन रेंज (Pir Panjal mountain range) में बर्फ हटाने ( Snow clearing operation) का काम चल रहा है. यहां यातायात की सुविधा दोबारा सुचारू रूप से चलाने के लिए बर्फ क्लीयरेंस ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसके तहत जेसीबी मशीनों की मदद से बर्फ हटाकर रास्ता बनाने की कोशिश हो रही है.