सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमनी ने जम्मू कश्मीर के शिक्षक जहूर अहमद भट्ट के निलंबन को लेकर सवाल पूछा है और एलजी मनोज सिन्हा से निलंबन पर बात करने को कहा है.
दरअसल अनुच्छेद 370 को खत्म करने के केन्द्र के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है जिसमें वो एक वकील के तौर पर पेश हुए थे.
इसके बाद सरकार के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने भट्ट को दोषी मानते हुए नौकरी से निलंबित कर दिया. बताया ये भी जा रहा है कि जहूर अहमद भट्ट के आचरण की जांच भी की जा रही है
भट्ट जब सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे तो उन्होने कहा था कि मैं राजनीति का शिक्षक हूं और 2019 के बाद इस खूबसूरत संविधान के बारे में पढ़ाना मुश्किल हो गया है क्योंकि 2019 के बाद लोकतंत्र पर जवाब देने में काफी दिक्कत हो रही है.
Nuh Shobha Yatra: छावनी बना नलहड़ शिव मंदिर, टोल प्लाजा के पास रोके गए अयोध्या से आए साधु-संत