जम्मू के सांबा (Samba) इलाके में BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास एक भूमिगत सीमापार सुरंग का पता लगाया है. सुरंग के बारे में जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सीमा सुरक्षा बल (SSB) के प्रवक्ता ने बताया कि सांबा क्षेत्र में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक छोटा सा छेद पाया गया, जिसके सुरंग होने का संदेह है.
बीएसएफ (BSF) के मुताबिक सांबा में जिस सुरंग का पता चला है वह पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर तक खोदी गई थी. आगे चलकर आतंकी इसी सुरंग के जरिए भारत में दाखिल होने की कोशिश करते. लेकिन सुरक्षाबलों की कड़ी सतर्कता की वजह से आतंकियों की इस मंशा को वक्त रहते विफल कर दिया गया.
माना जा रहा है कि अमरनाथ यात्रा पर हमले के लिए आतंकियों ने साजिश के तहत यह सुरंग बनाई थी. इस सुरंग मिलने के बाद से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और बड़े स्तर पर छानबीन की जा रही है कि भले ही यह छोटी सुरंग हो लेकिन क्या इसके जरिए किसी बड़े हमले को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी.
और पढ़ें- Maharashtra Politics: BJP पर गरम रहने वाले Raj thackeray, उद्धव सरकार पर सख्त क्यों?
इससे पहले 29 अगस्त 2020 में चक फकीरा पोस्ट से तीन किलोमीटर दूर बैनगलाड में भी सुरंग मिली थी. इसके बाद 22 नवंबर 2020 को सांबा बॉर्डर पर ही रिगाल के पास सुरंग खोजी गई थी. वहीं, जनवरी 2021 में कठुआ के हीरानगर में सुरंग मिली थी.