Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों (Terrorist Attack on Kashmiri Pandits) पर अत्याचार का मामला सामने आया है. मंगलवार को शोपियां (Shopian) में एक सेब के बाग में नागरिकों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है. इस हमले में एक कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट (Sunil Kumar Bhatt) की मौत हो गई है, वहीं फायरिंग में पीतांबर नाथ (Pitamber Nath) गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दोनों सगे भाई हैं. ये लोग जब सेब के बागान में थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया.
कश्मीर जोन की पुलिस का कहना है कि घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस आतंकी हमले बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. हालांकि इस हमले के बाद घाटी की सियासत भी चरम पर है.
कश्मीरी पंडितों की हत्या पर जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा होनी चाहिए. इस बर्बर हत्या के लिए जो कोई भी जिम्मेदार उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.