Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के थानामंडी इलाके में दो सैन्य वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि तीन अन्य घायल हैं. आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की. जवान कल शाम से इलाके में चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे. ऑपरेशन 48 राष्ट्रीय राइफल्स इलाके में हो रहा है. आर्मी के आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना दी है.
जानकारी के मुताबिक थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ. ये वाहन बुफलियाज तक जवानों को ले जा रहा था. बुफलियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार से जारी है जिसको देखते हुए सैनिकों की संख्या वहां बढ़ाई जा रही थी, लेकिन आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला कर दिया.
Rahul Gandhi: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया चुनाव आयोग को राहुल गांधी को लेकर अल्टीमेटम, जानिए वजह