Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं. वो अब महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाने से नहीं कतरा रहे हैं. बुधवार शाम को आंतकियों ने TV एक्ट्रेस अमरीन (Amreen) पर हमला किया. इसमें एक्ट्रेस की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना में एक्ट्रेस का 10 साल का भतीजा भी घायल हो गया है. बता दें कि अमरीन पर फायरिंग शाम करीब 7.55 बजे की गई.
ये भी पढ़ें: फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, जमीन को लेकर नया खुलासा!
हमलावरों ने की अंधाधुंध फायरिंग
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले की यह घटना बुधवार को बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई. बताया जा रहा है कि TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं. तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक्ट्रेस की मौत हो गई और उसका भतीजा घायल हो गया. गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने एक कॉन्सटेबल को निशाना बनाया था, जिसमें उनकी 9 साल की बच्ची घायल हो गई थी.