Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर में इंडियन आर्मी (Indian Army) ने हिंदू महिला टीचर (Hindu Female Teacher) रजनी बाला (Rajni Bala) की हत्या में शामिल दो आतंकियों को मार गिराया है. गुरुवार को कुलगाम (Kulgham) में चले ऑपरेशन में सेना (Indian Army) ने रजनी बाला की हत्या का बदला लिया. ये ऑपरेशन 24 घंटे से ज्यादा चला. बता दें कि 31 मई को महिला टीचर रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपोरा हाई स्कूल में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: अग्निपथ स्कीम के खिलाफ सड़कों पर युवा, कहीं फूंकी ट्रेन तो कहीं जला दिए दफ्तर
इलाके की घेराबंदी करते हुए ऑपरेशन शुरू
उधर अनंतनाग में भी हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों के होने की जानकारी मिली है. सेना ने इलाके की घेराबंदी करते हुए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अनंतनाग जिले के हंगलगुंड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: रेणुका चौधरी ने पुलिसवाले का कॉलर पकड़ा, 'दिल्ली पुलिस ने महिला सांसद के कपड़े फाड़े'
रिहायशी इलाकों में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी छिपे हैं और उनके साथ मुठभेड़ जारी है.