Jan Vishwas Rally: पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार की धरती को बदलाव का सेंटर कहा है उन्होने कहा कि बिहार देश की राजनीति का नब्स सेंटर है. देश में विचारधारा की लड़ाई है एक तरफ नफरत, हिंसा अहंकार है तो दूसरी तरफ मोहब्बत भाईचारा और एक दूसरे की इज्जत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "देश में जब भी बदलाव आता है, तो बिहार में तूफान शुरू होता है। यहां से तूफान बाकी प्रदेशों में जाता है...बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है...आज देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत, हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत, भाईचारा है। अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो...एक लाइन में समझा जा सकता है-हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं..."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंच पर मौजूद सारे नेताओं का नाम लेकर अभिनंदन किया. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे