Janmashtami 2022: इस साल 18-19 अगस्त को देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में जन्माष्टमी पर सरकारी छुट्टी (Official Holiday) को लेकर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति है. अगर सरकारी बैंकों की बात की जाए तो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की वेबसाइट के मुताबिक जन्माष्टमी पर कुछ राज्यों में 18 अगस्त को, तो वहीं कुछ राज्यों में 19 और 20 अगस्त को छुट्टी रहेगी.
उधर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर राज्यों ने भी अपने यहां छुट्टी की तारीख का ऐलान कर दिया है. यूपी सरकार ने 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. पहले यहां 18 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की थी. लेकिन पंचांग के आधार पर अब 19 अगस्त को छुट्टी की घोषणा की है. इसी तरह उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हरियाणा सरकार ने भी अपने यहां 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है.
अगर बैंकों की छुट्टी की बात की जाए, तो 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश, चंडीगढ, गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 19 अगस्त को छुट्टी रहेगी. इसके साथ ही 20 अगस्त को हैदराबाद के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.