Javed Akhtar on Urdu Language: मशूहर राइटर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने उर्दू (Urdu) को लेकर अहम बात कही है. उन्होंने उर्दू को हिंदुस्तान (India) की भाषा बताया. एक इवेंट में बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि उर्दू किसी और जगह से नहीं आई है. यह हमारी अपनी भाषा है. यह हिंदुस्तान के बाहर नहीं बोली जाती है. पाकिस्तान भी भारत से विभाजन के बाद अस्तित्व में आया, पहले यह केवल भारत का हिस्सा थी. इसलिए भाषा हिंदुस्तान के बाहर नहीं बोली जाती है.
पाकिस्तान को जावेद अख्तर की खरी-खरी
बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर पाकिस्तान में फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में कहा था कि आप लता (मंगेशकर) का एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सके, जबकि हमने नुसरत साहब और मेहदी हसन साहब के इतने भव्य समारोह आयोजित किए हैं.