West Bengal: पश्चिम बंगाल के नादिया (Nadia robbery) में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां के एक ज्वेलरी शोरूम में बदमाश घुसे और करोड़ों का सोना लूट (filmy style robbery) लिया. इस दौरान बदमाशों ने शोरूम के सुरक्षा गार्ड और शोरूम के कर्मचारियों को बंदूक के नोक पर बंधक बना लिया.
तभी किसी कर्मचारी ने पुलिस को लूट की घटना की जानकारी दे दी. पुलिस की मौके पर पहुंच गई. लूट के बाद भाग रहे बदमाशों का सामना पुलिस से हो गया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदमाश फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश कर रहे थे. तभी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, कुछ बदमाश पकड़े (arrested) गए, जबकि कुछ बदमाश भाग निकले.
यहां भी क्लिक करें: Firing in Delhi: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में फायरिंग, अमेजन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या
DIG रशीद मुनीर खान ने बताया कि- 'सेनको गोल्ड के एक शोरूम (Jewellery showroom looted) में लूट की घटना हुई. 4 से ज्यादा बदमाशों ने गेट पर तैनात गार्ड के साथ जोर जबरदस्ती की और फिर लूट को अंजाम दिया. दूसरे कमरे में मौजूद एक गार्ड जो CCTV में यह सब होते देख रहा था, उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग की. बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की.'
पुलिस ने बताया कि फायरिंग में लूट करने वाले दो लोग घायल हुए हैं. गिरोह बिहार से आया था और यह कुल 8 लोग थे, 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. बाकी के लोगों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक लगभग एक करोड़ का सोना, 3 लाख से ज़्यादा नकद रुपए, 4 पिस्तौल, 32 राउंड गोली, 4 मोबाइल, 2 बाइक, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस ज़ब्त किए गए हैं.