Jahangirpuri Violence: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी में सोमवार को फिर से पथराव (stone pelting) की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई, जब क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम संदिग्ध आरोपी सोनू चिकना (Sonu Chikna) की पत्नी को हिरासत में लेने पहुंची. सोनू वही शख्स है जो एक वायरल वीडियो में भीड़ पर गोली चलाता दिख रहा है और फिलहाल फरार बताया जाता है. पथराव के बावजूद पुलिस टीम महिला को पूछताछ के लिए पकड़ कर ले गई.
ये भी पढ़ें: देशवासियों के नाम BJP अध्यक्ष नड्डा का खत, कांग्रेस राज में हुए दंगों को लेकर किया सवाल
सोमवार को हुई पथराव की घटना को लेकर डीसीपी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली ने ट्वीट किया कि माडिया रिपोर्टों में इस घटना को बढ़ाचढ़ाकर बताया जा रहा है. ये एक मामूली घटना थी. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एक व्यक्ति तो हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस अब तक दो नाबालिगों समेत 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
फरार चल रहे आरोपी सोनू चिकना का भाई सलीम चिकना पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू की मां ने कहा है कि उनके बेटे ने गुस्से में गोली चलाई थी. उनका परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.