UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi fire) में लगी आग मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. इस अग्निकांड में इंश्योरेंस कंपनी की एक महिला अफसर की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन झुलस गए. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि अभी पुलिस मौके पर मौजूद है. दुकानों को फिर से चेक किया जा रहा है. झांसी के DM ने कहा कि यह दुखद घटना है. आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं.
दरअसल सोमवार दोपहर झांसी के सीपरी बाजार (Sipri Bazar) में तीन मंजिला दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई थी. इसी वजह से इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस, कोचिंग सेंटर और खेल कूद की दुकान में आग लग गई थी.