Jhansi News: यूपी के झांसी में पारीछा थर्मल पावर प्लांट (PTPP) में कोयले की छंटाई के बीच 2 किलो का हीरे जैसा चमकता पत्थर मिला. फिर क्या था, वहां काम कर मजदूर इसे पाने की होड़ में आपस में ही भिड़ गए. बवाल बढ़ने पर कंपनी के इंजीनियर और अधिकारी वहां पहुंचे और जांच के नाम पर हीरे जैसे पत्थर को कब्जे में ले लिया. बाद में मालूम चला कि पत्थर को जांच के नाम पर लेने वाले अधिकारी ही उसे लेकर फुर्र हो गए.
कोयला झारखंड से आया था और इसी में से कांच जैसा पत्थर मजदूरों के हाथ लगा. मजदूरों ने उसे तोड़ दिया और टुकड़े को लेकर भाग गए लेकिन खबर पाकर साइट इंजीनियर पहुंचे और बचा टुकड़ा अपने साथ घर ले गए. शाम को भूपेंद्र सिंह और अमित सिंह नाम के दो कार्यकारी अभियंता उनके घर गए और जांच के नाम पर पत्थर ले लिया. बाद में सभी फरार हो गए.
पुलिस ने FIR दर्ज कर दोनों को राउंडअप कर लिया है. दिलचस्प बात ये कि ये टुकड़ा 2 कैरेट का है और नाजुक है, और हीरे की गुणवत्ता ये नहीं होती है. फिर भी लैब में इसके परीक्षण की बात कही गई है.
ये भी देखें- गरीब किसान रातों-रात हुआ मालामाल ,जमीन ने उगला लाखों का हीरा