Jharia’s Burning Coalfields : झारखंड के झरिया कोलफील्ड इलाके में जमीन के भीतर आग लगने की घटना के बाद खतरनाक इलाके में रह रहे 60 हजार लोगों को 3 महीने के अंदर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. इलाके में आग की घटना के बाद भू धंसान के मामले भी सामने आ रहे हैं.
केंद्रीय कोयला सचिव अमृत लाल मीणा और झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इलाके में कोयले का खनन करने वाली कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) और जिला प्रशासन के अफसरों से 2 महीने के अंदर यह कार्य पूरा करने को कहा है.
झरिया में आग से प्रभावित 595 साइट है लेकिन इनमें 70 पर आबादी का एक पल भी रहना बेहद घातक है. पिछले कुछ सालों में इस इलाके में अचानक जमीन फटने से मकान, धार्मिक स्थल, दुकान आदि के ढहने की दो दर्जन से भी ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. बरोरा, कतरास, लोदना, पुटकी बलिहारी, कुसुंडा, सिजुआ और बस्ताकोला के क्षेत्र इससे प्रभावित हुए हैं.
ये भी देखें- US Navy का लड़ाकू जहाज़ आग लगने से हुआ ध्वस्त | US Warship