Jharkhand School Girl: झारखंड (Jharkhand) के एक सरकारी स्कूल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं. दरअसल यहां राज्य के सिंहभूम जिले (Singhbhum District) के खंटपानी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Awasiya Balika Vidyalaya) की 61 छात्राएं देर रात एक बजे स्कूल से भाग गईं. छात्राएं वहां से भागकर 17 किलोमीटर दूर स्थित डीसी कार्यालय पहुंचीं.
सरकारी नियमों के तहत नहीं दी जा रही है सुविधाएं
इन छात्राओं ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें सरकारी नियमों के तहत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. बासी भोजन उन्हें परोसा जाता है वो भी बेहद कम. क्लास के समय शौचालय साफ करवाया जाता है. हर चीज के लिए उन्हें खुद से इंतजाम करना पड़ता है.