Jharkhand: झारखंड के कई शहरों में एक अकेला हाथी ने आतंक (elephant spread terror) मचा रखा है. खबर है कि अपने झुंड से बिछड़ने की वजह से यह हाथी अबतक 16 लोगों की जान ले चुका है. इस हाथी ने लोहरदग्गा (lohardagga) में 5, चतरा में एक और रांची (Ranchi) में 4 लोगों को कुचल कर मार चुका है. हाथी के खौफ से अधिकारियों, ग्रामीणों और पुलिस के जवान को घरों की छत पर छिपकर रहना पड़ा रहा है.
रांची के इटकी इलाके में धारा 144 लागू है. दरअसल सोमवार को इसी हाथी ने लोहरदगा के भंडरा में 4 लोगों की जान ले ली थी. लोहरदगा से खदेड़े जाने के बाद यह इटकी में घुस आया है. हालांकि जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम (Administration and forest department team) जल्द ही हाथी को क्षेत्र से जंगल की ओर खदेड़ने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: जब ट्रेन को ही धक्का लगाने लगे यात्री! सोशल मीडिया पर खूब हो रही है खिंचाई