Jharkhand Accident : झारखण्ड (Jharkhand) के हजारीबाग (hazaribag) जिले में दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया हैं. यहां एक बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार हुई बस गिरिडीह से रांची जा रही थी. इसी दौरान टाटीझरिया सिवाने नदी पुल के पास तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी.
ये भी पढ़ें : Twitter Edit Button: आखिरकार आ गया ट्विटर में एडिट बटन; इस दिन होगा लॉन्च
मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम
उधर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में कुछ लोग बस में ही फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर मशीन से बस को काटकर लोगों को निकाला गया.
ये भी पढ़ें : Kuno National Park में नामीबिया से लाएं गए चीते कैसे करेंगे सर्वाइव...? जानें सभी सवालों के जवाब
पीएम मोदी ने जताया दुःख
बताया जा रहा है कि बस में सवार अधिकतर लोग सिख समुदाय से थे, जो एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हजारीबाग में हुए इस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल सभी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.'