Giridih Bus Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. गिरिडीह के पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि हादसा गिरिडीह डुमरी रोड पर रात करीब 8.40 बजे तब हुआ, जब रांची से गिरिडीह जाने के दौरान एक बस अनियंत्रित होकर पुल से बराकर नदी में गिर गई. फिलहाल मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 30 से अधिक लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को हार्ट इमोजी भेजने पर हो सकती है जेल, रहें बचकर
पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया. संतुलन खोने की वजह से बस सीधा पुल से नीचे नदी में गिर गई. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है.
वहीं घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. सीएम सोरेन ने ट्वीट किया, दुखद समाचार मिला है कि रांची से गिरिडीह जा रही एक बस गिरिडीह में बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिला प्रशासन की ओर से बचाव कार्य किया जा रहा है.