Jharkhand: गुरुवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का चेन्नई में निधन (Education Minister Jagarnath Mahto passed away in Chennai) हो गया. जगरनाथ महतो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. महतो को हाल ही में स्वास्थ्य में परेशानी को देखते हुए रांची से चेन्नई एयरलिफ्ट कर ले जाया गया था. वहीं उनका इलाज चल रहा था.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत शोरेन (Chief Minister Hemant Shoren) ने ट्वीट कर कहा कि हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे! आज झारखण्ड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया. चेन्नई में इलाज के दौरान आदरणीय जगरनाथ महतो जी का निधन हो गया. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.