Dhanbad Hospital Fire: झारखंड के धनबाद शहर से एक खौफनाक खबर सामने आई है. शुक्रवार देर रात धनबाद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में आग लगने से 2 डॉक्टरों समेत कम से कम 6 लोगों की मौत (6 people including 2 doctors died) हो गई है. एक व्यक्ति घायल भी हुआ है. मृतकों में हाजरा अस्पताल (Hazra Hospital) के मालिक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, मालिक का भतीजा और घरेलू सहायिका शामिल हैं. अस्पताल में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. तुरंत 9 लोगों को रेस्क्यू किया गया.
दरअसल धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में स्थित नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब 2 बजे आग लग गई. स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से लोगों की मौत हुई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: Tripura Elections: बीजेपी ने की 48 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, जानें कहा से चुनाव लड़ेंगे सीएम साहा?