झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा जिले में मॉब लिंचिंग (Mob lynching) की बड़ी घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह घटना कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा गांव की बताई गई है. जानकारी के मुताबिक यहां मंगलवार को उत्तेजित ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक की पहले पिटाई की. फिर उसे जिंदा जला डाला (Set on fire). मारे गए युवक का नाम संजू प्रधान बताया गया है. जो इसी इलाके में रहता था.
इस अमानवीय घटना के बाद से मौके पर तनाव है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है.
बताया गया है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें गांव के अंदर प्रवेश तक नहीं करने दिया. बाद में अन्य इलाकों से भी पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा. पुलिस जब गांव में दाखिल हुई तो उसे युवक का अधजला शव मिला. जिसे तुरंत पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
और पढ़ें- Assembly elections 2022: EC ने पांच चुनावी राज्यों को लिखा पत्र, कहा- बढ़ाएं टीकाकरण की रफ्तार
फिलहाल यह पता नहीं चला है कि ग्रामीण इतने गुस्से में क्यों आए और युवक को आग के हवाले क्यों किया गया?
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि मृतक युवक पेड़ों की कटाई कर उसे बेचता था. जबकि ग्रामीणों ने पहले भी इस बात को लेकर उससे आपत्ति दर्ज की थी. इतना ही नहीं वन विभाग से भी इस बात की शिकायत की थी.