Jharkhand Murder: अब झारखंड के साहिबगंज (Sahibganj) से श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) जैसी दिल दहला देनेवाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी दूसरी पत्नी रिबिका (Ribica) की हत्या (killed)की. जिससे उसने बस एक महीने पहले लव मैरिज की थी. हत्या के बाद आरोपी ने इलेक्ट्रिक कटर (electric cutter) से शव के टुकड़े-टुकड़े किए और आसपास के सुनसान इलाकों में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: Jaipur Murder: हथौड़े से मारकर ताई की हत्या, फिर शव के टुकड़े-टुकड़े...सनकी भतीजा गिरफ्तार
मामले का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने कुत्तों को शव के टुकड़ों को खाते देखा. साथ ही रिबिका के घरवालों ने भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में आरोपी दिलसार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव के कुछ टुकड़े भी बरामद किए हैं और बाकी अंगों की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि दोनों के घरवाले इस शादी के विरोध में थे, और रिबिका से दूसरी शादी के बाद आरोपी दिलसार का अक्सर उससे झगड़ा होता रहता है.