झारखंड के (Jharkhand) धनबाद (Dhanbad) स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट (Ashirwad Tower) में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में (massive fire engulfs building) 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर रहनेवाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी और विवाह समारोह में काफी भीड़ थी. इसी दौरान तीसरी मंजिल में रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता दीपक कालीन पर गिर गया और आग चौथे मंजिल तक फैल गई. इसकी चपेट में करीब 30 लोग आ गए जिसमें से 14 लोगों की मौत हो गई. धनबाद प्रशासन के मुताबिक 31 जनवरी देर रात तक आग को काबू कर राहत और बचाव का काम पूरा कर लिया गया. उन्होंने बताया कि दस मंजिला इस अपार्टमेंट के तीसरे और चौथे तल में आग लगी.
Jharkhand News: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत की खबर, कई फंसे
आग लगने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें आग की धधकती लपटें साफ देखी जा सकती है.