झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में अवैध खनन (illegal mining) की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोयला खदान के अचानक धंसने से 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि करीब 15 लोग घायल हैं . घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के मुताबिक खदान धंसने की वजह से कई लोग यहां फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. ये हादसा शुक्रवार सुबह हुई है. बताया जा रहा है कि देवप्रभा नाम की आउससोर्सिंग कंपनी यहां खनन का काम कर रही थी. लेकिन परमिशन से ज्यादा खनन करने और आसपास अवैध खनन की वजह से खदान का ऊपर का भाग काफी कमजोर हो गया था और वो अचानक धंस गया. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गया और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना से गुस्साए लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन भी किया है. वो लोग बीसीसीएल के ऑफिस के आगे जमा हो गये और शवों को रखकर रास्ता जाम कर दिया. ये लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि कोयला खदान में मजदूरों को अपनी जान हथेली में लेकर काम करना पड़ता है और सुरक्षा के मानकों की अवहेलना की जाती है जिससे आए दिन कुछ न कुछ दुर्घटना घट सकती है. इनका कहना है कि खनन के बाद अंदर का हिस्सा खाली रह जाता है और उसे भरा भी नहीं जाता जिससे उपर का हिस्सा कमजोर हो जाता है. घटना के बाद अवैध खनन के मुहाने को भरने का काम किया जा रहा है.