Jharkhand news: धनबाद में बड़ा हादसा, अवैध खनन की वजह से धंसा कोयला खदान, 3 लोगों की मौत

Updated : Jun 09, 2023 15:48
|
Editorji News Desk

झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में अवैध खनन (illegal mining) की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोयला खदान के अचानक धंसने से 3 लोगों की मौत हो गयी है जबकि करीब 15 लोग घायल हैं . घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के मुताबिक खदान धंसने की वजह से कई लोग यहां फंसे हुए हैं. इन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. ये हादसा शुक्रवार सुबह हुई है. बताया जा रहा है कि देवप्रभा नाम की आउससोर्सिंग कंपनी यहां खनन का काम कर रही थी. लेकिन परमिशन से ज्यादा खनन करने और आसपास अवैध खनन की वजह से खदान का ऊपर का भाग काफी कमजोर हो गया था और वो अचानक धंस गया. घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गया और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. घायल लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना से गुस्साए लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन भी किया है. वो लोग बीसीसीएल के ऑफिस के आगे जमा हो गये और शवों को रखकर रास्ता जाम कर दिया. ये लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि कोयला खदान में मजदूरों को अपनी जान हथेली में लेकर काम करना पड़ता है और सुरक्षा के मानकों की अवहेलना की जाती है जिससे आए दिन कुछ न कुछ दुर्घटना घट सकती है. इनका कहना है कि खनन के बाद अंदर का हिस्सा खाली रह जाता है और उसे भरा भी नहीं जाता जिससे उपर का हिस्सा कमजोर हो जाता है. घटना के बाद अवैध खनन के मुहाने को भरने का काम किया जा रहा है.

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?