झारखंड के जामताड़ा में सभी सरकारी स्कूल अब रविवार को ही बंद होंगे. झारखंड सरकार ने आदेश जारी करते हुए जांच के आदेश दिये हैं.शिक्षा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तलब भी किया. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने सरकारी नियमों को तोड़ते हुए स्कूलों पर मनमाने नियम थोप दिए . यहां मुस्लिम बहुल इलाके के 100 से ज्यादा स्कूल अब सरकारी नियमों के हिसाब से रविवार को साप्ताहिक अवकाश नहीं देते हैं बल्कि शुक्रवार को यहां छुट्टी रहती थी.
अब इस मामले के सामने आने के बाद झारखंड सरकार (Jharkhand Govt) ने जांच के आदेश दिए हैं. झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा (Rajesh Sharma) ने कहा कि अधिकारियों को इस केस की जांच करने के लिए कहा गया है. जांच के बाद इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जाएंगे.